Wednesday, August 21, 2013

Muslims poorest among religious groups, says NSSO survey

ad300
Advertisement




Muslims’ average per capita spending a day is Rs. 32.66, while it is Rs. 37.50 for Hindus, Rs. 51. 43 for Christians and Rs. 55.30 for Sikhs
Among various religious groups, Muslims have the lowest living standard with the average per capita expenditure of just Rs. 32.66 in a day, says a government survey.
At the other end of the spectrum, the Sikh community enjoys a much better lifestyle as the average per capita spending among them is Rs. 55.30 per day, while the same for Hindus is Rs. 37.50. For Christians it is Rs. 51.43.
“At all-India level, the average monthly per capita expenditure (MPCE) of a Sikh household was Rs. 1,659 while that for a Muslim household was Rs. 980 in 2009-10,” said a study titled “Employment and Unemployment Situation Among Major Religious Groups in India” by the National Sample Survey Organisation (NSSO).
The average household MPCE is a proxy for income and reflects the living standard of a family.
According to the study, the average MPCE for Hindus and Christians were Rs. 1,125 and Rs. 1,543, respectively.
The survey said that average monthly per capita consumption at all-India level was Rs. 901 in villages and Rs. 1,773 in cities. Overall, the average MPCE was Rs. 1,128.
Muslims were at the bottom in rural areas, with an average MPCE of Rs. 833, followed by Hindus at Rs. 888, Christians at Rs. 1,296 and Sikhs Rs. 1,498.
In urban areas, Muslims’ average MPCE was also the lowest at Rs. 1,272 followed by Hindus at Rs. 1,797, Christians Rs. 2,053 and Sikhs at Rs. 2,180.

मुस्लिम 32.66 रुपये में करते हैं गुजारा: सर्वे

नई दिल्ली।। देश में विभिन्न धार्मिक समुदायों में मुसलमानों का जीवन स्तर सबसे नीचे आंका गया है और वे रोज औसतन महज 32.66 रुपये (प्रति व्यक्ति) में जीवन गुजारते हैं। 
एक सरकारी सर्वे 'भारत के प्रमुख धर्म समूहों में रोजगार व बेरोजगारी की स्थिति' में यह निष्कर्ष निकाला गया है। यह सर्वे राष्ट्रीय नमूना सर्वे संगठन (एनएसएसओ) ने कराया है। इसके अनुसार सिख समुदाय का औसत प्रति व्यक्ति खर्च 55.30 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति दिन, हिंदुओं में 37.50 रुपये तथा ईसाइयों में 51.43 रुपये प्रतिदिन आंका गया है।
सर्वे के अनुसार, 'अखिल भारतीय स्तर पर 2009-10 में सिख समुदाय के परिवारों में औसत मासिक प्रति व्यक्ति खर्च (एमपीसीई) 1659 रुपये और मुस्लिम परिवारों में औसत प्रति व्यक्ति मासिक खर्च 980 रुपये रहा।'
औसतन पारिवारिक एमपीसीई को आय का प्रतीक माना जाता है और यह किसी परिवार के जीवन स्तर को बताता है। इस सर्वे के अनुसार हिंदू तथा ईसाइयों के लिए औसत एमपीसीई क्रमश: 1125 रुपये और 1543 रुपये रहा।


सर्वे के अनुसार अखिल भारतीय स्तर पर औसत मासिक प्रति व्यक्ति खपत गांवों में 901 रुपये तथा शहरों में 1773 रुपये है। कुल मिलाकर औसत एमपीसीई 1128 रुपये है। इसके अनुसार ग्रामीण इलाकों में मुस्लिम परिवार सबसे निचले पायदान पर हैं जिनका औसत एमपीसीई 833 रुपये है। उनके बाद हिंदू परिवारों में औसत एमपीसीई 888 रुपये, ईसाइयों में 1296 रुपये तथा सिख परिवारों में यह 1498 रुपये है।

वहीं शहरी इलाकों में मुस्लिम परिवारों का औसत एमपीसीई सबसे कम 1272 रुपये, हिंदू का 1797 रुपये, ईसाई परिवारों का 2053 रुपये तथा सिख का 2180 रुपये है।
Share This
Previous Post
Next Post

Pellentesque vitae lectus in mauris sollicitudin ornare sit amet eget ligula. Donec pharetra, arcu eu consectetur semper, est nulla sodales risus, vel efficitur orci justo quis tellus. Phasellus sit amet est pharetra

0 coment�rios: